India vs New Zealand: Virat Kohli to face wrath of Trent Boult,Tim Southee and Wagner|वनइंडिया हिंदी

2020-02-18 8,231

After facing humiliating defeat in ODI Series, Team India is ready to take revenge in Test Series. Much pressure on Virat Kohli's shoulder as he isn't in great form. Virat Kohli hasn't delivered a single century in his last 10 International innings. Trent Boult , Tim Southee and Neil Wagner will create pressure on Indian captain. These trio has good record against Virat Kohli in Test and Limited format.

21 फरवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. पहला मैच वेलिंगटन में खेला जाएगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम अब जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. लेकिन, ये इतना आसान नहीं होने वाला है. भारतीय टीम भले ही टेस्ट में नंबर वन टीम है. मगर, न्यूजीलैंड को न्यूजीलैंड में हराना, आसान नहीं होने वाला. चुनौतीपूर्ण ये सीरीज होने वाली है. खासकर तब जब टीम में ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर की वापसी हो गयी है. जी हाँ, एक बार फिर से न्यूजीलैंड की पेसर तिकड़ी बोल्ट-साउदी और वैगनर खेलते हुए नजर आएँगे.

#ViratKohli #TrentBoult #INDvsNZ